शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2016

रिस्ते

रिस्ते , रोज रिसते हैं ये रिस्ते ,

घाव गहरा हो या मामुली

पर हर रोज बह रही हैं इनसे मवाद,

शुरू शुरू में हम

नाक - भोहं सिकोड़ते थे

इन रिस्तों कि दुर्गन्ध पे ,

पर घिरे - घिरे

हम सब आदी हो जाते हैं

इस गंध के

और अहीस्ता - आहीस्ता

रिस्तो के रिसाव से उपजी गंध

कि समस्याऐ कम होने लगती हैं

क्योकी

समस्याऐ तो संवेदना और ज्ञान से उपजती हैं ,

जड़ता भी तो

समस्याओ का समाधान हो सकता हैं !

पर विचलित मन जड़ता कहाँ से लाये .....

रिस्तों का अवीलम्भ

स्वार्थ के स्तम्भ पे हि टिका हैं ,

प्रेम तो कहीं हैं हि नहीं

सिर्फ  और सिर्फ स्वार्थ हैं

जिसके बल पे रिस्ते चल रहे हैं ।

कभी कभी तो

घिन्न आती हैं अपने इस आडम्बर भरे जीवन से ....।

उपकार का " कसमें वादे प्यार वफा.. झूठे नाते हैं नातो का क्या ......

अनायास हि

जब तब कोंधती रहती

ऐसी रचनाये मुझ जैसे लोगों को
....

बुधवार, 12 अक्तूबर 2016

तेरे हि जैसा हूँ

वो अक्सर कहता हैं
मुझ से ,
मैं तेरे हि जैसा हूँ  !

तु धुंधलका हैं
शांम का ,
मैं भोर का उजाला हूँ ,
वो अक्सर कहता हैं
मुझ से ,
मैं तेरे हि जैसा हूँ !

तु रात का काला
सन्नाटा ,
मैं दिवस का जलसा हूँ ,
वो अक्सर कहता हैं
मुझसे ,
मैं तेरे हि जैसा हूँ !

तु पाने को प्रेम
आतुर हैं ,
मैं उसी प्रेम में
मर्यादित हूँ ,
वो अक्सर कहता हैं
मुझ से ,
मैं तेरे हि जैसा हूँ

वो अक्सर कहता हैं
मुझ से ...!!