शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

तुम्हे समझ नहीं आता

मुझसे नहीं होता
कि मैं तुम्हें बुलाऊं
पर क्या तुम्हें
बुलाने के लिए
यही जरूरी रह गया है

क्या मेरा बेवजह का
गुस्सा तुम्हें समझ नहीं आता

क्या मेरा बोलते बोलते
यूं ही
चुप हो जाना
तुम्हें समझ नहीं आता

क्या मेरे दर्द पे
मेरा सर्द
सा मुस्कुरा देना
तुम नहीं समझते

मेरी इन आंखों का
खालीपन 
क्या तुम्हें
कुछ नहीं कह पाता

मेरी खामोशी में छुपी
तेरी आरजू भी
क्या तुम्हें महसूस नहीं होती

मेरी बिखरी बिखरी सी
जिंदगी को समेटने का
क्या तुम्हें कभी ख्याल नहीं आया

और गर
यह सब भी
तुम्हें समझ नहीं आता
तो क्या
लफ़्ज़ों के बयान से
मैं तुम्हें पा लूंगा...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें